फर्जी मस्टर रोल जारी कर पैसे निकालने के आरोप
समनापुर के डूंगरिया पंचायत का मामला
डिंडोरी। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया मैं रोजगार सहायक पर फर्जी हाजिरी भर के पैसे निकालने के आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है।मनरेगा में फर्जी मस्टररोल जारी करने के मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने रोजगार सहायक के खिलाफ जनपद पंचायत कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि आए दिन ग्राम पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों की मनमानी सामने आती रहती है,विकास कार्यों के लिए राशियों का मनमानी पूर्वक आहरण करके निर्माण कार्यों में ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर मनमानी करने के आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे हैं।ग्रामीणों ने जांच कराकर जिम्मेदारों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है।