फर्जी हाजरी की शिकायत को लेकर,मजदूरों ने घेरा पंचायत कार्यालय
- जनपद डिंडौरी की ग्राम पंचायत नरिया का का मामला।
डिंडोरी/शाहपुर। डिंडोरी जनपद के नरिया गांव में फर्जी हाजिरी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत का घेराव कर लिया और नारेबाजी करने लगे।कोरोना महामारी के मद्देनजर शासन मनरेगा योजना के माध्यम से पंचायत स्तर पर मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने लगातार प्रयासरत हैं,लेकिन जनपद पंचायत के जिम्मेदार नुमाइंदे मजदूरों के हक पर भी डांका डाल रहे हैं। मामला डिंडौरी जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नरिया का है जहां सरपंच ,सचिव ,रोज़गार सहायक,सहित पंचायत मेट द्वारा पंचायत में चल रहे कार्यो में जमकर फर्जी हाजरी भरी जाती है।आरोप लगाया कि रोजगार सहायक तथा मेट द्वारा जो मजदूर कार्य करने नहीं जाते उनकी भी फर्जी हाजरी भरी जा रही,जिसके चलते शासन द्वारा तय मजदूरी भुगतान की जगह कम मजदूरी भुगतान दिया जा रहा,जिसकी शिकायत सरपंच सचिव से करने के बावजूद मेटो पर किसी प्रकार की कार्यवाही जिम्मदरो के द्वारा नही की जाती। आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत का घेराव करने लगे और नारेबाजी भी की गई।