फिट इडिया फ्रीडम रन वार्ड का हुआ आयोजन
- योग, दौड़ व प्राणायाम से फिट रहने की दी जा रही समझाइश।
डिंडोरी। पुलिस अधीक्षक संजय सिह के मार्ग पर फिट इडिया फ्रीडम रन 15 अगस्त से 10 अक्टूबर तक प्रति दिन खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशन मे किया जाना है ।आज दिनांक 08/09/20को फिट इडिया फ्रीडम रन के लिए गांधी चौक पर 51धावको ने दौङ के लिए हिस्सा लिया।जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया द्बारा सभी को फिट रहने के लिए इम्यूनिटी बढाकर करौना वायरस के संक्रामण से बचने के लिए सभी जागरूक किया एव हमे अपने आपको हमेशा फिट रखना के लिए रनिंग, वाकिग, योगाभ्यास, करते रहना चाहिए साथ मे करोना वाईरस से बचने के लिए माक्स अवश्यक लगाये एव सोसल डिस्टेसिग का पालन करे, हाथो के सेनीटाईज करते रहे ,सभी को स्वास्थ रहने के लिए खेल से जुङने केलिये प्रेरित किया ।पार्षद जानकी दिनेश बर्मन द्वारा फिट इडिया फ्रीडम रन मे हिस्सा लेने वाले धावको को बताया गया कि हम सभी को करौना वायरस के संक्रामण से बचने के लिए शासन के द्वारा दिये निर्देशों का नियम से पालन करना चाहिए सभी को स्वास्थ रहने के लिए सुबह उठकर दौड़ने के लिए जागरूक किया गया एव बच्चो बङो सभी को पार्षद जी द्वारा माक्स लगाने के लिए कहा गया ,व सोसल डिस्टेसिग का पालन करे ,एव सभी के हाथो ने सेनीटाईज किया ।पार्षद जी द्वारा गांधी चौक पर रखी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।वार्ड नंबर 08 मे पहुँचे 51धावको पर हर्ष वयक्त किया गया साथ मे दिनेश बर्मन (भैया जी )द्वारा वार्ड नं 08 सभी को घर घर जाकर फिट रहने के लिए जागरूक किया गया एव सुबह उठकर दौड़ने के लिए प्रेरित कर जागरूक किया गया जिससे सभी स्वास्थय रहे ।फिट ईङिया फ्रीडम रन मे विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है यातायात पुलिस द्वारा सभी को सोसल ङिसटेनसिग का पालन करने के लिए जागरूक कर दौङाया जा रहा है एवं दौड़ने वाले धावको के लिए सुरक्षित वयवस्था के साथ दौङ पूरी कराई जा रही है।कृष्ण पाल सिंह आरक्षक हेमन्त सार्वे द्वारा फिट इडिया फ्रीडम रन मे सहयोग किया जा रहा है ।फिट ईङिया फ्रीडम रन मे हिस्सा लेने पहुंचे कान्हा प्रशनानी, सम्यक जैन (एडवोकेट जबलपुर हाईकोर्ट )ने फिट इडिया फ्रीडम रन मे हिस्सा लेकर सभी के साथ दौङ लगाई एवं करौना वायरस के संक्रामण से बचने के लिए नगरवासियों को फिट रहकर स्वास्थय रहने के लिए जागरूक किया दौड़ गांधी चौक से होते हुये उत्कृष्ट विद्यालय से होते हुऐ स्टेट बैंक से वापिस सब्जी मंडी से भारत माता चौक से राम मंदिर से वापिस गांधी चौक पर समाप्त कर 02k.mकी रेश पूरी की फिट इडिया रन मे सहयोग लगातार किया जा रहा है पियूष कान्सकार, फैडरेशन कोच ङि कोच सुमित सोनी का सहयोग सराहनीय है