फीस वसूली के संबंध में बैठक संपन्न
सिवनी। कार्यकारिणी सदस्यों ,अभिभावकों एवं पालकों की निजी स्कूलों द्वारा अवैध रूप से फीस वसूली के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई बैठक में निजी विद्यालयों की प्रताड़ना को रोकने एवं अभिभावकों के हितों को संरक्षित करने के लिए रणनीति तैयार की गई। सैकड़ों अभिभावकों ने लिखित रूप में शिकायत अभिभावक संघ सतना इकाई को सौपी एवं अपना दर्द बयां किया जिस की गंभीरता को देखते हुए संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने आगे की रणनीति तैयार करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को पुणे ज्ञापन सौंपने एवं जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ने की रूपरेखा तैयार की कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य हर अभिभावक के हितों को संरक्षित करने का है और इस लड़ाई को वह अभिभावकों के साथ मिलकर अंतिम सीमा तक पहुंचाएंगे। बैठक में मुख्य रूप से विजय देवसेना, महेंद्र गुप्ता ,बृजेंद्र अग्निहोत्री ,आदित्य मिश्रा, राजललन सिंह, कृष्ण गुप्ता अविनाश तिवारी, राजीव अग्निहोत्री, विजय विश्वकर्मा सुनील सिंह, आनंद शुक्ला, ध्रुवरेंद्र सोलंकी एवं सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।