फोर सीजन बेकरी की दुकान सील

एस.डी.एम. रांझी ने की कार्यवाही
जबलपुर। एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले ने आज बुधवार की दोपहर आकस्मिक कार्यवाही कर लॉकडाउन के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर नौदरा पुल से तैय्यब अली पेट्रोल पम्प मार्ग पर क्रिश्चियन स्कूल मार्केट स्थित बेकरी शॉप फोर सीजन को सील कर दिया । फोर सीजन में ग्राहकों को बैठाकर पेटिश परोसी जा रही थी । जबकि बेकरी या मिठाई की दुकानों से केवल होम डिलेवरी की ही अनुमति दी गई है । एसडीएम रांझी के मुताबिक फोर सीजन को सील करने के साथ ही दुकान संचालक के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है ।