बरगी पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरी।
पुलिस कस रही है अपराध पर शिकंजा
जबलपुर-जुआ एक सामाजिक बीमारी है जिससे कितने ही घर परिवार उजड़ जाते हैं।बरगी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाही मगरधा नई बस्ती में डैम के किनारे जुआ खेल रहे जो गाड़ियों को पुलिस ने धर दबोचा जो घटनास्थल से 12 मोटरसाइकिल जप्त की गई हैं एवं पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा कर 11260 रुपए नगद जप्त किया गया है आरोपी राकेश पटेल पिता महेश प्रसाद पटेल उम्र 50 साल साकिर सहजपुरी नाका के पास बरगी नगर दूसरा पुनाराम पटेल पिता जगदीश प्रसाद पटेल उम्र 40 साल साकिन पटेल मोहल्ला थाना बरगी तीसरा विजय कुमार यादव पिता मंगल प्रसाद यादव उम्र 29 साल निवासी शंकर मंदिर के पास बरगी नगर चौथा नंद कुमार बर्मन पिता वृंदावन बर्मन उम्र 42 साल साकिन इंदिरानगर थाना बरगी पांचवा सोनू श्रीवास्तव पिता महेश श्रीवास्तव उम्र 29 साल साकिन राम मंदिर के पास बरगी नगर को गिरफ्तार किया जाकर मामला पंजीकृत किया गया है