बरसात के दिनों में पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है गांव
मांग के बाद भी सड़क बनाने नहीं हुई पहल।
डिंडोरी/सरहरी।जिले की जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिमरिया गांव के पोषक ग्राम महावीर टोला से मेड़वाटोला तक पहुंचने वाली लगभग दो किलोमीटर मार्ग अभी तक नहीं बनाई गई,जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। बताया गया कि बरसात के मौसम में स्थानीय ग्रामीण पैदल चलकर अपने-अपने घरों तक पहुंच पाते हैं,रोजमर्रा के कार्यों को निपटाने में भी स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।स्थानीय ग्रामीणों की माने तो पंचायत के जिम्मेदारों सहित शासन प्रशासन से कई बार सड़क बनाए जाने की मांग की जा चुकी है,लेकिन मांग के वर्षों बाद अभी तक पक्की सड़क बनाए जाने कोई पहल नहीं की गई,जिससे स्थानीय ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने जल्द ही पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की गई है,ताकि स्थानीय ग्रामीणों को लंबे समय से बनी समस्या से निजात मिल सके।