बसपा की पाटन विधानसभा बैठक संपन्न
जबलपुर। पाटन विधानसभा कमेटी की बैठक मांदा सेक्टर में आयोजित की गई जिसमें सेक्टर कमेटी, एवं बूथ कमेटी मांदा का गठन किया गया, बैठक में बडी संख्या में युवाओं महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. बसपा के जिला, विधानसभा, सेक्टर एवं मांदा बूथ कमेटी के जबावदार साथियों की उपस्थिति रही.