बसों का संचालन शीघ्र प्रारंभ होः बस ऑपरेटर्स
जबलपुर। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में लगभग 3 माह तक लॉकडाउन रहा लोगों का काम धंधा , व्यापार सभी बंद रहा । लॉकडाउन का असर ऑटो, ट्रक, बस व्यवसाय पर भी पड़ा । सरकार के निर्देश पर 3 माह तक पूरे प्रदेश की लगभग 32 हजार से अधिक बसें का संचालन प्रदेश भर में बंद रहा । पूरे प्रदेश में बसों के बंद होने से आम सवारियों को अनेक तरह की परेशानियां को रोज उठाना पड़ रहा है। । कटनी, मंडला , डिंडोरी , नरसिंहपुर, सागर, रीवा, सतना , शहडोल, अनूपपुर , दमोह के आम नागरिकों को आवश्यक कार्य से अन्य जिलों तक आना जाना पड़ता है। बसों का संचालन बंद होने से अनेक परेशानियां झेलना पड़ रही है।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने कहा कि पूरे प्रदेश में बसों का संचालन लगभग 3 माह से बंद है। बस संचालकों की मांगों पर शासन द्वारा कोई ध्यान ना दिया जाना सरकार की निष्क्रियता एवं हठधर्मता को उजागर करना है । बसों का संचालन बंद होने से बस मालिकों के साथ साथ आम जनता को भी अनेक परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस सरकार से मांग करती है। कि बस ऑपरेटरों की उचित मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र पूरा करें । जिससे आवागमन के लिए बसों का संचालन प्रारंभ हो सके।