बहू से प्रताड़ित सास ससुर और पति ने लगाई न्याय की गुहार।
बहू पर थाने में झूठी शिकायत करने का आरोप
जबलपुर। यूं तो छोटे-मोटे झगड़े सभी घरों में होते हैं और यह झगड़े सुलझ भी जाते हैं। लेकिन ऐसा भी देखने में आता है कि इस तरह के घरेलू झगड़े अक्सर कानून की चौखट तक पहुंच जाते हैं। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जब मुकुंदी लाल रैकवार अपनी बहू जया रैकवार की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि उनके पुत्र राहुल रैकवार का विवाह जया रैकवार से 2006 में हुआ था और उसे दो संताने भी हुई। किंतु बहू का व्यवहार ससुराल वालों के प्रति कभी भी अच्छा नहीं रहा। उनकी पत्नी विमला रैकवार अक्सर बीमार रहती है और जया का स्वभाव झगड़ालू है। किसी ना किसी बात को लेकर सास ससुर और पति को बहू के द्वारा लगातार ताने मारे जाते रहे। सास अक्सर बीमार रहती है परंतु उसकी बीमारी का ख्याल न करते हुए भी बहू द्वारा उसे भी परेशान किया जाता है। उन्होंने की शिकायत 30 नवंबर 2019 को की गई थी परंतु उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और अत्याचार और बढ़ गए। इस बीच बहू ने कोतवाली थाने में जाकर पति के विरुद्ध शिकायत झूठी दर्ज करा दी। इसकी वजह से वह सास ससुर और पति तीनो परेशान है। उन्होंने एसपी महोदय से उम्मीद जताई है कि वे इस विषय में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।