बारिश में दलदल भरी सड़क पर चलने को मजबूर वार्ड 19 के वाशिंदे
मामला—ग्राम पंचायत शाहपुर क़ा
शाहपुर— जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शाहपुर की निरकुंश कार्यप्रणाली के चलते आम नागरिक त्रस्त हो चुके है पंचायत के वार्डो में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है लेकिन सरपंच सचिव सहित किसी भी जिम्मेदार को जन समस्याओं से जरा भी सरोकार नहीं है जिसके परिणाम स्वरूप वार्ड क्रमांक 19 के वाशिंदों को नरकीय जीवन जीने के लिए विवश होना पड़ रहा है वार्ड में निवासरत लोगों ने बताया कि ये शिशु मंदिर के पीछे आवास मोहल्ले में विगत 20 ,25 ,वर्षों से निवासरत है लेकिन अब तक इनके इनके मोहल्ले में चलने के लिए अच्छी सड़क तक नहीं है बारिश के समय सड़क कीचड़ से सराबोर दलदल में तब्दील हो चुकी है जिस पर चलना इनके लिये दूभर हो चुका है यहाँ के वाशिंदों ने अपनी समस्या बताते हुए सरपंच से सड़क पर मुरम डालने के लिये कहा लेकिन सरपंच द्वारा लॉकडाउन तथा पंचायत में राशि न होने की बात कह अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जबकि सूत्रों की माने तो सुरजपुरा रैयत मुख्य मार्ग पर इनके द्वारा 3,4,लाख रुपये की लागत से पक्की नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है लेकिन गरीबों की बस्ती में मुरम डालने के लिये राशि न होने का रोना जिम्मेदारों के द्वारा रोया जा रहा है जो समझ से परे है