बारिश में पहली बार सुनार नदी पहुंची ऊंचे स्थल पर
हटा। इस बर्षा काल मे पहली बार सुनार नदी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। शनिवार को इस वर्षा के सबसे ऊंचे स्थल तक सुनार का जल स्तर पहुंचा। हटा में नावघाट पर पहली बार जल स्तर शंकर जी के मन्दिर के पास तक पहुंच गया। प्रति वर्ष सुनार नदी के कटाव में वृद्धि होने के कारण चारों ओर पानी ही पानी दिखाई देने लगा। नगर के लोगों का हुजूम नदी के घाटों पर उमड़ पड़ा। सुनार नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण प्रशासनिक टीम सतर्क हो गई। राजस्व निरीक्षक मनीराम गौंड एवं पटवारी अनिल शुक्ला, सूरज पाठक आदि ने अपने अपने स्तर पर नदी के जल स्तर पर नज़र रखी और अधिकारिओं को अवगत कराया। हालांकि शाम को नदी के जल स्तर में ठहराव आ गया था।