बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंची पेड वूमेन माया विश्वकर्मा।
ग्रामीण संवाददाता राजकुमार धानक/ गाडरवारा। विगत दिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर सुकर्मा फाउंडेशन के माध्यम से अपने उल्लेखनीय समाजसेवी कार्यो के जरिये पेड वूमेन के नाम से विख्यात अमेरिका रिटर्न एवं ग्राम मेहरागांव निवासी माया विश्वकर्मा ने शक्कर नदी के किनारे बसे ग्राम सांगई पहुँचकर बाढ़ पीड़ितों का हाल जानते हुए उन्हें खाद्य सामग्री, मास्क वितरित किये। माया विश्वकर्मा ने ग्राम सांगई के स्कूल में अनेक वर्षों से निःशुल्क संस्कृत की शिक्षा देने वाले बुजुर्ग शिक्षक श्यामस्वरूप ख़रे जी एवं स्कूल के शिक्षको से मुलाकात में ग्राम से अमेरिका तक के सफर के संस्मरण बताये एवं खरे जी की शिक्षा के प्रति निशुल्क समर्पण की सराहना भी की। माया विश्वकर्मा जी ने शिक्षक मधुसूदन पटैल सहित अपने साथ आये अनुराग दुबे, हिमांशु दीक्षित एवं अर्पित कटारे के साथ श्यामस्वरूप खरे सहित बाढ़ पीड़ितों के आवास जाकर लगभग 15 अतिपीडित परिवारों में खाद्य सामग्री सहित मास्क, सेनेटरी पेड भी पीड़ितों को दिये। उल्लेखनीय है की लाकडाउन में भी माया विश्वकर्मा जी ने भी उल्लेखनीय समाजसेवा की थी।