बिछिया ब्लॉक के दानीटोला में कोरोना का नया केस
मण्डला। एसडीएम बिछिया सुलेखा उइके से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिछिया विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम दानीटोला में कोरोना का नया मामला सामने आया है। संक्रमित मरीज रायपुर से अपने गांव आया था। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संबधित अधिकारियों को संक्रमित क्षेत्र में शासन के दिशा-निर्देशानुसार जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिलेवासियों से कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से पालन करने और सावधानी बरतने के निर्देश दिए है।