बिछिया विधायक ने जरूरतमंदो की आर्थिक मदद
सोशल मीडिया से संज्ञान लेकर बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा जी ने 5 हजार की मदद पहुंचाई
मण्डला/लफरा। बिछिया जनपद अंतर्गत ग्राम लफरा में नेतराम कार्तिकेय की 22 वर्षीय बेटी कंचन का निधन दिनांक 30 मई को इलाज के दौरान रायपुर एम्स को में हो गया था नेतराम कार्तिकेय की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के वावजूद बेटी को बचाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था नेतराम कार्तिकेय के यहां की घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम बिछिया विधायक सम्माननीय नारायण सिंह पट्टा जी को लगते ही जिला कांग्रेस सचिव संजय तिवारी को पीड़ित परिवार के हाल जानने एवं विधायक खुद अपनी ओर से 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने के लिए पीड़ित के घर जाने को कहा संजय तिवारी ने अपने साथियों के साथ नेतराम के यहां जाकर फोन पर मृतिका के पिता से विधायक से बात कराया विधायक जी ने संतावना देते हुए शोक व्यक्त किया एवं समय निकाल कर घर आने की बात कही इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी शिसन लाल मसराम गोविंद केवट शिव कार्तिकेय रवि झारिया पूर्व सरपंच तुलसीराम मरावी ने परिवार को ढांढस बंधाया।