बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की परेशानी
जबलपुर दर्पण से ऋषिकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट सतना बिजली कब चली जाए और कब आ जाये यह किसी को नहीं मालूम। बिजली की कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से समूचे रामपुर की जनता प्रत्येक उपभोक्ता परेशान है ।यह बात युवा कांग्रेस के महामंत्री निखिल सिंह तिवारी ने एक बयान जारी कर के कही।उनका कहना है कि उमस भरी गर्मी एवं बरसात के मौसम में विद्युत विभाग के पास कटौती का कोई प्लान नहीं है जबकि हर वर्ष मेंटेनेंस के नाम पर गर्मियों में विद्युत लाइनो का सुधार करवाया जाता है। श्री तिवारी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रो में हालात और बद्दतर है ,यहां बिजली चले जाने के बाद सुधार कार्य जल्द नहीं कराया जाता ,लोग परेशान होते रहते है। बिजली नहीं होने के कारण यहां सबमर्सिबल शो पीस बनकर रह जाते है और पानी का संकट लोगों के सामने उत्पन्न हो जाता है। बिजली के भारी भरकम बिल लोगो के सामने एक संकट बनकर खड़ा हुआ है।एक तो कोरोना महामारी संकट के कारण भारी तादाद में लोग बेरोजगार हो गए है ,वही आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगो को भारी भरकम लंबे चौड़े बिल थमाए जा रहे है जिसको जमा करने के लिए लोग सक्षम नहीं है। लोगो की आर्थिक हालात बिगड़ गई है ,पूरा व्यपार मंदी का शिकार हो गया है। वही अल्पवर्षा के कारण कृषि कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। विद्युत कटौती और लो वोल्टेज के कारण सिचाई न होने पर फसलें नष्ट होने के कगार पर है प्रशाशन को इसे अपने संज्ञान में लेकर कार्यवाही करनी चाहिए।