बिजली विभाग के ऑफिस में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
रामनगर । रामनगर के बिजली विभाग के आफिस में जमकर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जा रहा है प्रशासन की तरफ से निर्धारित समय के तहत कुछ दुकानों के खोलने के लिए छूट दी गई है। साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत भी दी गई है। दुकानों के खुलते ही लोगों की भीड़ लग गई। इससे बाजारों में रौनक तो लौटी। लेकिन कोरोना महामारी को लेकर कोई ऐहतियात नहीं बरती गई। सब्जी कपड़ा समेत अन्य दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन होता नहीं दिखा। अधिकांश लोग बिना मास्क के ही बाजारों में दिखे। इससे कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ हैं हर दिन बढ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मरीज कभी भी फैैैैल सकता है संक्रमण हाल ही में रामनगर आसपास गांवो कई पाजिटिव केस मिल चुके है रामनगर क्षेत्र में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण के मरीज फिर भी प्रशासन आंखों में कुछ दिखता ही नही है जिसके कारण बिजली आफिस ,बैक, इत्यादि जगहों जमकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आते है आज सुबह जब हमारे संवाददाता ने बिजली आफिस का जायजा लिया तो वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का नाम तक ही नही था बिजली आफिस में लोगों द्वारा जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की उल्लंघन करते नजर आये है बिजली आफिस के बाहर न सोशल डिस्टेंस के लिए गोले बनाये गये है ना ही सैनटाइजर है जिसके कारण लोगों द्वारा बिना मार्क्स लगया भीड में बिजली जमा करते नजर आयें है रामनगर के नगरवासी व ग्रामीणों ने कोरोना को हल्के में ले रखा है जिस कारण न सोशल डिस्टेंसिंग बिना मार्क्स लगाये भीड़ जमा होती है जिसका नजारा हमें बिजली विभाग के आफिस में देखने को मिला जहां सोशल डिस्टेंसिंग जमकर प्रतिदिन धज्जियां उड़ाई जा लेकिन प्रशासन की ओर इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।