बिना काम किये कैसे हो गई राशि का गमन…
सहायक सचिव ने गमन की लाखों की राशि का गोलमाल, जनपद सीओ क्यो साधे है चुप्पी
सुधाकर प्रसाद त्रिपाठी।
मामला मैहर जनपद पंचायत के करइया देवरी गांव का है जहाँ सहायक सचिव ने मनरेगा के काम पर बड़ी राशि का गोलमाल किया है बिना तालाब के गहरीकारण करवाये तीन लाख से अधिक की राशि गमन की है पांच किश्तों में राशि का किया गया है गमन वही फर्जी मास्टर बना कर लोगो से भी पैसे ले लिए है और तो और तालाब पर गहरीकरण का ना तो कोई काम करवाया गया है और नही मनरेगा में रोजगार पाने वाले लोगो को कोई काम दिया गया है यही नही बल्कि सचिव ने तो वैश्विक महामारी पर भी सरकार को चुना लगाने से बाज नही आये लॉक डाउन पर ही सचिव ने फर्जी बिल लगा कर दूसरे के खाते में राशि डाल कर उसका गमन किया है महोदय ने 39100 रुपये के मास्क वितरित किये है और उसका बिल दूसरे के खाते में डाल कर उसका गमन किया है स्थानीय लोगो का आरोप है कि ऐसी छोटी छोटी सामग्री पर भी लंबे बिलो का भुकतान किया गया जिस सामग्री का आज तक पंचायत में कोई पता नही चल रहा है पंचायत सचिव द्वारा शौचालय की राशि का भी गमन करने का आरोप लगाया जा रहा है और राशि का गोलमटोल किया गया है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मैहर जनपद सीओ, जिला सीओ सहित उच्च अधिकारियों को की है अब देखना होगा कि कार्यवाही किस हद तक कि जाएगी।