बिना कार्य के ही बिल लगाकर निकाल लिया राशि
जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत चौरा का मामला
डिंडोरी/शाहपुर। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत चौरा में सरपंच,सचिव की मनमानी आए दिन सामने आती ही रहती है।ताजा मामला पिछले दिनों सामने आया जहां बिना कार्य कराए ही फर्जी बिल लगाकर राशि मनमानी पूर्वक निकाल ली गई है।जानकारी के बाद स्थानीय बाद अब स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से शिकायत कर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।आरोप लगाया गया गाड़ी,बोल्डर,पत्थर का बिल लगाकर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है।वहीं गांव के लोगों का कहना है कि किसी भी प्रकार की कोई गाड़ी से पत्थर,बोल्डन का कार्य नहीं गांव में नहीं कराएं गए है और मनमानी पूर्वक राशि निकाली पंचायत की जिम्मेदारों द्वारा निकाली गई हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने जांच करा कर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।