बीमा लाभ दिए जाने हेतु एसडीएम को शिक्षकों ने सौपा ज्ञापन
नरसिंहपुर गाडरवारा। बुधवार को स्थानीय अनुविभागीय कार्यालय (राजस्व) पहुँचकर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम राजेश शाह को सौंपकर स्व, संतोष साहू प्राथमिक शिक्षक तिघरा टोला में पदस्थ थे जिनकी मृत्यु होगयी स्व साहू जी को कोरोना योद्धा मानते हुए बीमा लाभ दिए जाने की माँग की। ज्ञापन मे उल्लेखित किया गया की स्व संतोष साहू जी गाडरवारा स्थित अनुसूचित जाती सीनियर बालक छात्रावास में बने कोरनटाईन सेंटर में ड्यूटी कर रहे थे जहां पर अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें शासकीय चिकित्सालय गाडरवारा लाया गया परंतु यहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। चूंकि स्व साहू जी के परिवार की आर्थिक स्तिथि ठीक नही है,साहू जी के बच्चे है। अतः उन्हें कोरोना योद्धा मानते हुए नियमानुसार उनके परिजनों को 50 लाख रु की बीमा राशि एवं परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाने की कृपा करें। ज्ञापन सौंपने वालो में राज्य शिक्षक संघ से नागेन्द्र त्रिपाठी, मलखान मेहरा, वेणीशंकर पटैल एवं मधुसूदन पटैल सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।