बुखार सर्दी की मेडिकल दूकान से दवा ली,अब उनका टीम ने जाकर लिया फोलोअप
अब रहेंगे 5 दिन होमकोरोन्टीन
दमोह । जिले में प्रभावी टेली मेडिसिन सुविधा प्रारम्भ की गयी है। कलेक्टर तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत कोविड -19 के मद्देनजर जिन्होंने सर्दी ज़ुकाम या बुखार है और जिन्होंने सीधे मेडिकल स्टोर से दवा ली है। उन्हें 05 दिवस तक घर में ही रहना होगा या जिन्होंने फीवर क्लिनिक से दवा ली है उन्हें 07 दिवस तक घर पर ही स्वयं आयसोलेट रहना अनिवार्य है। इसकी सतत निगरानी महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों एवं परियोजना अधिकारियों द्वारा की जा रही है। शनिवार को टीम द्वारा घरों में पहुंचकर संपर्क कर पूर्ण जानकारी ली गई। साथ ही साथ प्रत्येक दिवस की टेली मेडिसिन की सूची परियोजना अधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा भेजी जा रही है।