बेमौसम बारिश से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है प्रतिकूल प्रभाव
- क्षेत्र में तीसरे दिन भी हुई गरज चमक के साथ तेज बारिश
नंद किशोर ठाकुर।
डिंडोरी। आए दिन हो रही बेमोसम से लोग परेशान हैं,क्षेत्र के कूंड़ा,कुकर्रामठ,बुड़रूखी, कंचनपुर,चांदरानी सहित अन्य दर्जनों गांव में पिछले कुछ महीनों से आए दिन मौसम खराब चल रहे है, कल गुरूवार को गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बताया गया कि आए दिन मौसम खराब रहने से जिले के कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो रही है,आए दिन मौसम खराब रहने की वजह से लोगों की दिनचर्या भी बिगड़ी हुई है, इन्हीं दिनों कई दिन तेज़ बारिश हो रही है जबकि इन दिनों तेज गर्मी से लोग हलकान भी हो रहें हैं, बताया गया कि कल गुरूवार को लगभग तीन चार बजे मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ गरज चमक होने लगी बाद में तेज बारिश भी शुरू हो गई, क्षेत्र के दर्जनों गांवों में गरज चमक के साथ हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है,तो वहीं लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।