बेलगाम यातायात पुलिस पर कौन लगाएगा लगाम
सतना। यातायात पुलिस पर लगातार लग रहे अवैध वसूली के आरोप। टीआई राजेन्द्र सिंह राजपूत पर आरोप है कि वे खुलेआम सिपाहियों से करवा रहे वसूली। सुबह 4 बजे 3 सिपाही और 1 एएसआई बाईपास चौराहों में ट्रकों की जांच करने जाते है। जांच के नाम पर बड़ा खेल कर रहे है। आलम यह है कि यातायात पुलिस ओव्हर लोड या बिना बिट-पास के चल रहे ट्रकों को पकड़कर उनसे जांच के नाम पर बड़ी डील कर रही है। तथा रेत लोड ट्रको से तो महीना और कुछ ट्रक संचालको से हफ्ता लिया जाता है। यदि पुलिस अधीक्षक इस मामले की गोपनीय जांच करवाए तो बड़ा खुलाशा हो सकता है। क्योंकि पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल की कार्यशैली ईमानदार और सख्त है। लोगो मे पुलिस अधीक्षक के प्रति निष्ठा और विश्वास है। इसलिए इस मामले की जांच अवश्यक है क्योंकि इसके पुलिस की छवि भूमिल हो रही है।
धड़ल्ले से दौड़ रही ओवरलोड बालू गाड़ियां
सतना इन दिनों सतना में आने वाली बालू की गाड़ियां लगभग सभी गाड़ियां ओवरलोड आती है इन गाड़ियों में पटरा लगाकर इन्हें ओवरलोड भरा जाता है देखा जाए तो लगभग एक गाड़ी मे 14 से 15 तन अधिक माल भरा जाता है आधी गाड़ियां तो बिना टीपी के ही चलती हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे ऐसे गाड़ी मालिक है जिनके किसी भी गाड़ी के टीपी नहीं है एवं धड़ल्ले से गाड़ी लाते हैं यहां प्रश्न यह उठता है की आखिर प्रशासन इस ओर ध्यान क्यों नहीं देता या संबंधित यातायात थाने को वसूली के कार्य से फुर्सत नहीं है