बोलेरो की टक्कर से बैल की मौत
अमरपाटन संवाददाता योगेन्द्र मिश्रा कि रिपोर्ट ।
अमरपाटन सतना रोड ग्राम गडौली हनुमान मंदिर के पास अमरपाटन से सतना की ओर जा रही बोलेरो क्रमांक mp 19 ca2590 ने बैल को मारी टक्कर और जाकर 11हजार पावर बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई बैल की हुई मौके पर मौत बाल-बाल बचा चालक बिजली व्यवस्था भी ठप शराब के नशे में था चालक अमरपाटन पुलिस मौके पर।