बढ़ाई गई बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा
जबलपुर। जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुये बरगी बांध से रात एक बजे जल निकासी की मात्रा बढ़ाई जायेगी । इसके लिये मंगलवार 18 अगस्त की दोपहर खोले गये बांध के 13 गेट की ऊंचाई 1.80 मीटर से बढ़ाकर 2.96 मीटर तक की जायेगी तथा इनसे पानी निकासी की मात्रा को 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक से बढ़ाकर 1 लाख 95 हजार 292 क्यूसेक किया जायेगा । बरगी बाँध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक मंगलवार की रात 11 बजे बांध का जलस्तर 422.05 दर्ज किया गया था । यह इसके पूर्ण जलस्तर से मात्र 71 सेंटीमीटर कम था । उन्होंने बताया कि रात 11 बजे की स्थिति में बांध में 2 लाख 39 हजार 224 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था ।