भाजयुमो जिला उमरिया ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
उमरिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डॉ0 अभिलाष पांडेय जी के मार्गदर्शन पर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिलीप पांडेय जी के निर्देशन एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र गौतम जी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण काल में अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य निष्पादन के साथ जनसेवा में लगे हुए कर्मवीर योद्धाओं का युवा मोर्चा द्वारा सम्मान किया गया।
इस दौरान जिले के नवनियुक्त जिलाधीश श्रीमान संजीव श्रीवास्तव जी, पुलिस अधीक्षक श्रीमान सचिन शर्मा जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति रेखा सिंह जी, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अनुराग सिंह जी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री कृष्ण कुमार पांडेय जी का शॉल श्रीफल एवं अभिनन्दन पत्र देकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही नगर निरीक्षक श्रीमती वर्षा पटेल जी सहित समस्त पुलिस स्टाफ को गमछा, पानी बॉटल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में सिविल सर्जन डॉ प्रजापति जी, कोरोना नियंत्रण दल के डॉ0 संदीप सिंह जी, डॉ प्रमोद द्विवेदी जी, श्री रोहित सिंह जी, श्री अनिल द्विवेदी जी सहित समस्त चिकित्सालय स्टॉफ व सफाई कर्मचरियों का गमछा, पानी बॉटल व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अपूर्व जैन,जिला महामंत्री युवा मोर्चा आशीष राय, युवा वाहिनी के संयोजक गौरव तिवारी, मण्डल महामंत्री आशुतोष तिवारी, नीरज अग्रवाल, राज टांडिया उपस्थित रहे।