भाटिया के गुर्गों को नही किसी का खौफ
गली-मोहल्ले में परोसी जा रही शराब
सतना। अमरपाटन में लगातार अवैध शराब की पैकारी जी जा रही है यह भाटिया ग्रुप के द्वारा पाले गए गुर्गो द्वारा की जाती है भारी संख्या में बाहरी लोग इस कंपनी में काम करते है ना ही इन लोगो का कोई पुलिस वेरिफिकेशन है और ना इन लोगो के आने जाने की कोई जानकारी होती है इन लोगो के आपराधिक मामले का भी कोई रता पता नही है लोगो को शराब का आदि बनाना ही भाटिया का काम है भाटिया कंपनी द्वारा लगातार गांव गांव ,गली गली , मोहल्ले मोहल्ले शराब परोसी जा रही है आखिर इस भाटिया के गुर्गों पर क्यो नही हो रही कार्यवाही , बिना नंबर की चार पहिया वाहन जो कि इतनी तेज गति से शराब को लेकर गांव गांव जाती है आखिर कब लगेगी भाटिया ग्रुप पर लगाम, ठेका एक है लेकिन ठिकाने हजार है जिला कप्तान कभी अमरपाटन के ग्रामीण क्षेत्रो का भी करेें दौरा।