भूमिपूजन के बाद दीवाली सा माहौल

व्यूरो प्रशांत कुर्मी(सोनू) की रिपोर्ट।
श्री राम जी भव्य मंदिर विश्व हिन्दू परिषद ने गाडरवारा नगर में दीप से रोशन हुआ नगर
नरसिंहपुर। पूरे भारतवर्ष में श्री राम मंदिर भूमिपूजन के बाद देश के हर गांव शहर में खुशी और हर्ष का माहौल है उसी क्रम में नगर गाडरवारा में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में मुख्य बाजार गाडरवारा के ह्रदय स्थल झंडा चौक में दीवाली के जैसे सुंदर स्वरूप को इस तरह सजाया गया कि देखने वाले नागरिको को यू लगा जैसे दीवाली लौट के आगयी हो युवायों ने दीपो से जय श्री राम की आकृति बनाई व बड़ी संख्या में नगरवासी इस पल को यादगार बनाने पहुँचे। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रांत संयोजक राव उदयप्रताप सिंह जी ने कहा हमारे पूर्वजों के पुण्य कर्मों के उदय के कारण आज यह दिन देखने को मिला राम मंदिर सनातन धर्म के लिए ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव का विषय है मर्यादा पुरुषोत्तम अखिल ब्रह्मांड नायक भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर की आज आधारशिला रखी गई यह न भूतो न भविष्यति ऐसा कार्य हुआ है आत्म विभोर हूं एवं सभी सनातन धर्म राम प्रेमियों को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।