भ्रष्टाचार को लेकर सरई माल के ग्रामीणों ने जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन
शहपुरा। जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सरई माल के ग्रामीणों ने पंचायत की जिम्मेदार सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने पंचायत के जिम्मेदारों के ऊपर भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप भी लगाये है। पंचायत में खेल मैदान, नल जल योजना, शौचालय निर्माण, सीसी रोड निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी गई है। इन्हीं समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जनपद सीईओ केके रैकवार को ज्ञापन सोते हुए अपने पंचायत की समस्याओं को व्यथा सुनाते हुए इन जवाब दारो के ऊपर तत्काल कार्रवाई की की मांग की है। तत्काल कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की बात कहे है।
जमकर खेली गई भ्रष्टाचार के होली।
पंचायत के ग्रामीणों की मानें तो ग्राम पंचायत सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है, और तो और ग्रामीणों ने बताया कि केवल कई कार्य तो ऐसे भी हैं जो केवल कागजों में ही दिखा कर खानापूर्ति कर लिया गया है, और संपूर्ण राशि और बंदरबांट कर लिया गया। आए दिन पंचायतों मे एक से एक समस्याओं को लेकर बेचारे ग्रामीण समस्या को लेकर जनपद ऑफिस तक पहुंचते हैं लेकिन आज तक उनका निराकरण नहीं हो पाता, अब सवाल उठता है की, ग्रामीण जाएं तो जाएं कहां। अपनी पंचायत ग्राम समस्या किसको सुनाएं।