मंगल भवन में ठेकेदार का कब्जा, लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

नंद किशोर ठाकुर, डिंडोरी ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत पिड़रूखी गांव में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की लापरवाही सामने आई है।बताया गया कि जिम्मेदारों द्वारा मंगल भवन को ठेकेदार के हवाले कर दिया है।आरोप लगाया गया कि ठेकेदार द्वारा मंगल भवन में सीमेंट सहित निर्माण कार्य की अन्य सामग्री लंबे समय से रखकर निर्माण कार्य करवा रहा है,जिससे स्थानीय लोगों को मंगल भवन का लाभ नहीं मिल पा रहा। साथ ही भवन की रखरखाव करने सहित भवन क्षतिग्रस्त भी होगा।मामले को लेकर ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच,सचिव की मनमानी सामने आई है जहां बिना स्थानीय ग्रामीणों की सहमति से मनमानी पूर्वक मंगल भवन को ठेकेदार के हवाले कर दिया गया है।ठेकेदार के उपयोग के लंबे समय बाद भी जिम्मेदारों द्वारा भवन को खाली कराए जाने अभी तक कोई पहल नहीं की जा रही, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं एवं जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है।