मंडला गोलीकांड के आरोपी रायपुर में गिरफ्तार
मंडला। जिले के एन एस यू आई के जिला महासचिव सोनू पचोरिया की गोली मारकर हत्या करने वाले 01 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक सहित कुल ०२ आरोपियों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दिनांक 26 जून को चार अज्ञात आरोपियों ने सोनू पचोरिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिस पर मध्यप्रदेश के मंडला जिले के थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 295,220 धारा 307,302,34 भादंवि. एवं 3,2 V एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था घटना के बाद से आरोपी फरार थे ओमानी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश पर रायपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों के पहचान के साथ-साथ उनके धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में गुढ़ियारी थाना एवं साइबर सेल रायपुर को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई थी मंडला से आए हुए दो संदिग्ध व्यक्ति कमरा किराया में लेने के लिए घूम रहे हैं जानकारी प्राप्त होने पर संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ किया गया प्रारंभ में पूछताछ में उनके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था किंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे मूलतः मंडला जिले के निवासी हैं एवं उनके द्वारा दिनांक 26.06.2020 को मंडला में सोनू पचोरिया की गोली मारकर हत्या की गई है हत्या करने के बाद वे भागकर रायपुर आ गए थे और यहां के लिए कमरे की तलाश कर रहे थे आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर महिला पुलिस से संपर्क करके उन्हें आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी गई है पुलिस आरोपियों को लेने हेतु रवाना हो गई है इस प्रकार रायपुर पुलिस की सक्रियता के कारण मंडला जिले के हाई प्रोफाइल के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है .
गिरफ्तार आरोपी –
01 – मयूर यादव पिता गणेश यादव उम्र 32 वर्ष निवासी पानी टंकी के पीछे लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मंडला मध्य प्रदेश
02 – अपचारी बालक