मंडला जिले में अव्वल रहीं भूमि पटैल
शतप्रतिशत परिणाम के साथ रीजन में तीसरे स्थान पर रहा केन्द्रीय विद्यालय मंडला

मंडला। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं के परिणाम घोषित किये गए जिसमें केन्द्रीय विद्यालय मंडला का विज्ञान एवं वाणिज्य दोनों संकायों में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। शतप्रतिशत परिणाम के साथ केन्द्रीय विद्यालय मंडला पूरे रीजन में तीसरे नंबर पर रहा। इस संबंध में केन्द्रीय विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्च 2020 में आयोजित परीक्षा में वाणिज्य संकाय से 19 विद्यार्थी सम्मलित हुए जिसमें सभी 19 बच्चे प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए, जिसमें कु. भूमि पटेल 95.80 प्रतिशत के साथ प्रथम एवं प्रद्युम्न मित्तल 90.20 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान संकाय में 26 विद्यार्थी सम्मलित हुए जिसमें भी सभी 26 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण किया है। विज्ञान संकाय में 89.80 प्रतिशत के साथ सूर्यांश चौरसिया प्रथम एवं 89.00 प्रतिशत के साथ जय टान्डिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय का परिणाम लगातार दूसरे वर्ष शतप्रतिशत एवं उत्कृष्ट होने पर विद्यालय के प्राचार्य श्री उपेन्द्र कुमार ने इसका श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को दिया है।
टाॅपर बच्चों के मोबाईल नंबर
भूमि पटैल – 7999548542
सूर्यांस – 6264457438
जय – 7470587988
प्रदुम्न – 8602478802