मंडला जिले में वृक्षों की हो रही अवैध कटाई, जान कर भी अनजान बन रहे अधिकारी

देवेंद्र महान मंडला ब्यूरो।
वृक्षों के संरक्षण के लिए सरकार अरबों रुपये खर्च कर रही है.सागोन तो सरकारी सम्पति है.पर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते वृक्षों की अवेध कटाई जिले मे जारी है और जिम्मेदार जानकर अन्जान बने है पिछले दिनों भोपाल से मुख्य अधिकारी भी आये थे.शायद साहब जी कान्हा घूमकर चले गये.शायद इसलिए जानकारों को साहब का डर नहीं रहा.इनकी लापरवाही के चलते माधोपुर बीट के सुरजपुरा व झंगाटोला वन समित के तीन सो के लगभग सागोन के वृक्ष काट लिये गये.माधोपुर बीट वन परिक्षेत्र अंजनि या में आता है. अभी मिली जानकारी से ज्ञात हुआ कि जवाबदारो को स्पाट पर मीडिया पहुचने की जानकारी मिलते ही ये अपने बचाओ के लिये ठूंठ ड्रेसिंग व हेम्ब्रिग, रिकॉर्डिंग कार्य जोरो किया जा रहा है.