मंडला में मिले कोरोना के नए प्रकरण
जबलपुर दर्पण मण्डला ब्यूरो
मंडला में कोरोना के 3 प्रकरण सामने आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिछिया विकासखंड के केवलारी में 24 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। यह युवक पूर्व में संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था। इसी प्रकार सुभाष वार्ड मंडला में 40 वर्षीय पुरूष तथा बम्हनी में अंतर्गत 30 वर्षीय पुरूष की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिलेवासियों से कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा के मानकों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है।