मदन साहू को एनसीसी डे अवॉर्ड से नवाजा गया
पन्ना के छोटे से गाँव में चमका प्रतिभा रूपी हीरा

Related Posts
पन्ना। अभी तक देखते आए है कि पन्ना की जमीन बेश कीमती हीरे उगलती है।लेकिन इससे भी बड़ी खुशी की बात तो ये है,कि पन्ना में प्रतिभारूपी हीरों की भी कमी नहीं है।बस उन्हें चमकने के लिए तराशने यानि सही दिशा देने की जरुरत है।कुछ इसी तरह की ही बात पन्ना जिले से एक और प्रतिभारूपी हीरे के चमकने और जिले को एक नया नाम दिलाकर गौरवान्वित करने की बात सामने आई है।जिले के इटवांखास निवासी मदन साहू को स्टेट लेवल एनसीसी डे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।मदन साहू पहले व्यक्ति है, जिन्होंने इस अवॉर्ड को प्राप्त कर जिले के नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।मदन साहू ने बताया कि वह वर्तमान में 25 एम पी बटालियन एनसीसी छतरपुर में सीनियर डिवीजन में एनसीसी कैडिट और शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर के छात्र है।उन्हें एनसीसी सागर ग्रुप से सीनियर डिवीजन में एनसीसी बेस्ट कैडेट के लिए स्टेट लेवल एनसीसी डे अवॉर्ड 2019-20 के लिए चयनित किया गया।जिसके लिए उन्हें हाल ही में विगत बुधवार को 25 एम पी बटालियन एनसीसी छतरपुर के सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय और सूबेदार मेजर राजकुमार द्वारा 20,000 रुपये की पुरस्कार राशि से पुरुस्कृत किया गया है।इससे पहले बेस्ट कैडेट के लिए उन्हें पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री व खेल मंत्री जीतू पटवारी भी सम्मानित कर चुके हैं।हालांकि वह परीक्षा के चलते भोपाल में मुख्यमंत्री सम्मान समारोह में उपस्थित होने से असमर्थ रहे थे। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि पन्ना केवल जेम्स क्वालिटी के ही हीरे उत्पन्न नहीं करता।बल्कि पन्ना की धरती पर प्रतिभा रूपी हीरों की भी भरमार है।बस जरुरत उन्हें तराशने यानि सही दिशा देने और सहयोग की है।उन्होंने जिले में उच्च शिक्षा व्यवस्था को जल्द ही और बेहतर बनाए जाने की उम्मीद जताई।ताकि जिले की प्रतिभाओं को जिले में ही रहकर आसमान की ऊँचाइयां छूने की उड़ान मिल सके