मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक का कार्यभार मनजीत सिंह ने संभाला
दक्षता और मानव संसाधन का बेहतर उपयोग सर्वोच्च प्राथमिकता’’
जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक का कार्यभार श्री मनजीत सिंह ने आज ग्रहण कर लिया। मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग के द्वारा 26 मई को मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्शियल श्री मनजीत सिंह को तीन वर्ष के लिए मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक के पद पर नियुक्त किया गया। पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् श्री मनजीत सिंह ने कहा कि कंपनी के प्रत्येक कार्य में दक्षता एवं मानव संसाधन का बेहतर उपयोग उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। श्री मनजीत सिंह के कार्यभार संभालने के समय कंपनी के डायरेक्टर (टेक्निकल) श्री ए. के. टेलर सहित वरिष्ठ अभियंता व कार्मिक उपस्थित थे।
श्री मनजीत सिंह लगभग 31 वर्षों से मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल और पावर जनरेटिंग कंपनी में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। इंजीनियरिंग के साथ अकाउंट्स व फायनेंस में उनका विशिष्ट अनुभव है।
श्री मनजीत सिंह जबलपुर के मॉडल स्कूल (वर्तमान में पंडित लज्जाशंकर झा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) के वर्ष 1982 के विद्यार्थी हैं। उन्होंने वर्ष 1987 में जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से बीई की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्ष 1989 में श्री मनजीत सिंह ने इंदौर के गोंविदराम सेक्सरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी एन्ड साइंस से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में एमई की डिग्री के साथ ही उन्होंने एमबीए की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।
वर्ष 1989 में श्री मनजीत सिंह ने मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल के उत्पादन निकाय में सहायक अभियंता के रूप में अपनी शुरूआत की। उन्होंने वर्ष 1998 में इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की। श्री मनजीत सिंह देश के पहले बैच के सर्टिफाइड इनर्जी ऑडिटर भी हैं।