मनरेगा का काम बंद होने से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा रोजगार
निर्माण कार्यों में मशीनों के उपयोग करने के आरोप
नन्द किशाेर डिंडोरी।
जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत किंवटी गांव में मनरेगा के तहत कार्य बंद है, जिससे दर्जनों परिवारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।ग्रामीणों की माने तो पंचायत द्वारा रोजगार गारंटी में नाम मात्र के लिए ही ग्रामीणों से मजदूरी करवाई जाती है। बताया गया कि मनरेगा के कई निर्माण कार्यों में मशीनों का उपयोग कर निर्माण कार्य करवाए जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल पाता।पिछले दिनों गांव के दर्जनों ग्रामीण मनरेगा के तहत सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करने पहुंचे,लेकिन कार्य स्थल पर पंचायत के कोई भी जिम्मेदार कर्मीयों के न पहुंचने से मजदूर वापस अपने घरों को लौट गए। बताया गया कि पिछले दो हफ्तों से सड़क निर्माण का कार्य पंचायत द्वारा करवाया जा रहा था,लेकिन बिना कुछ बताए ही पंचायत द्वारा कार्य को बंद कर दिया गया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार पाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।कार्य स्थल जिम्मेदारों के न पहुंचने से दर्जनों मजदूर मनरेगा में बिना काम किए ही अपने अपने घरों को लौट गए