मप्र जल निगम द्वारा विभिन्न पंचायतों में बिछाई गई पाईप लाईन
उमरिया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध करानें हेतु नल जल योजना की पाईप लाईन बिछाई गई थी। जल निगम की एजेंसी द्वारा कार्य के दौरान पाईप लाईन क्षतिग्रस्त करनें से ग्रामीणों को नल जल योजना से पेयजल की उपलब्धता नही हो पा रही थी। संबंधित एजेंसी द्वारा ग्राम पंचायतों में बिछाई गई पाईप लाईन की सुरक्षा के न तो कोई प्रावधान किए गए और न ही क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्मत हेतु पंचायतों को राशि उपलब्ध कराई गई। आपने मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई शहडोल को संबंधित एजेंसी के माध्यम से पाईप लाईन की मरम्मत हेतु उनके खातों में अनुमानित राशि जमा करानें के निर्देश दिए है। जारी निर्देश में करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बडेरी को 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बडखेरा को 3 लाख 50 हजार रू0, ग्राम पंचायत बांका को 1 लाख रू0, ग्राम पंचायत देवरा को 3 लाख रू0, ग्राम पंचायत धनवाही को 3 लाख रू0, ग्राम पंचायत लोरहा को 5 लाख रू0, ग्राम पंचायत मझगवां-18 को 5 लाख रू0 , ग्राम पंचायत नरवार 25 को 2 लाख रू0 , ग्राम पंचायत पाली को 3 लाख 50 हजार रू0 , ग्राम पंचायत पतरेई को 1 लाख रूपये तथा मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनगवंा को 25 हजार रू0, ग्राम पंचायत बेल्दी को 5 लाख रू0, ग्राम पंचायत बचहा को 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत छपरौड़ को 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत मुडगुडी एवं पडखुरी को 1-1 लाख रू0 उनके खातों में जमा करानें के निर्देश दिए है।