ममत्व सेवा संस्था और दिव्यांग संघर्ष समिति ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
जबलपुर. एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन कश्मीर के पुलवामा जिले में भारत माता के 40 लाल जैश ए मोहम्मद की आतंकी साजिश का शिकार हुए थे। इस घटना ने पूरे देश में शोक और आक्रोश की लहर उठा दी थी। आज 1 वर्ष बाद जहां पूरे देश ने पुलवामा के अपने वीर सपूतों को याद किया वही जबलपुर शहर में भी जगह-जगह उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित किए गए।ममत्व सेवा संस्था एवं दिव्यांग संघर्ष समिति ने जॉर्ज टाउन स्कूल में सभी दिव्यांग भाइयों व मातृ शक्ति के साथ मिलकर भारत माता के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए । एक वर्ष पूर्व आतंकवाद की पराकाष्ठा को पार करते हुए आतंकवादियों ने कायराना हरक़त से कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सैनिकों की टुकड़ी पर rdx से सैनिक वाहन पर विस्फोट किया था जिसमे 42 सैनिक काल कवलित होकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। आज उसकी बरसी पर समस्त दिव्यांग भाइयों ने मिलकर आज की भारत की परिस्थितियों पर परिचर्चा का आयोजन किया था व उसके पूर्व भारत माता की रक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर अपने प्राणों की आहुति देने की बात का संकल्प लिया । एक एक कर सभी ने भारत माता व वीर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रधांजली अर्पित की । आज के कार्यक्रम में दीपक पचौरी, देवेंद्र सोनी, नवीन पटेल, निकष वैद्य, शांति देवी आदि दिव्यांग भाई व मात्र शक्ति की उपस्थिति रही ।