महाराजपुर मैं फिर मिला एक पॉजिटिव
क्षेत्रीय जनों ने महाराजपुर लॉकडाउन की मांग की
मंडला । जिले में लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है । महाराजपुर में चंदन कॉलोनी आंगन तिराहा मैं एक संक्रमित पॉजिटिव व्यक्ति मिल मौके पर जांच टीम पहुंची और क्षेत्र मैं बैरिकेट्स लगाकर सील करने की तैयारी में जुटी टीम इस तरह लगातार महाराजपुर में पॉजिटिव केस मिलने से लोगों में भय व्याप्त है । भयभीत लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि महाराजपुर क्षेत्र में पूर्णता लॉकडाउन किया जावे जिससे महाराजपुर में संक्रमण फैलने से रोका जा सके और प्रशासन को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस क्षेत्र में पॉजिटिव केस मिले हैं । उस क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति बाहर घूमता नजर ना आए अगर कोई व्यक्ति घूमता फिरता नजर आता है तो ऐसे व्यक्ति के साथ दंडात्मक कार्यवाही करें ताकि लोगों में सुधार हो और संक्रमण से बचा जा सके।