महिलाओं ने सदासुहागन रहने का मांगा वरदान
हटा । भादौ की तीज को मनाया जाने वाला हरतालिका व्रत परंपरा अनुसार मनाया गया है। जिसमे नगर हटा की महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर माता गौरा पार्वती का पूजन किया और भगवान भोलेनाथ को मनाने का जतन किया गया। प्रतिवर्ष की भांति हरतालिका पर फूलों से सुसज्जित फुलेरा तैयार किया गया। जिसके नीचे मिट्टी की गौरा पार्वती की मूर्ति को स्थापित कर विषेष पूजन विधिविधान के साथ हुआ है। इस दौरान महिलाओं ने सुबह से ही जलाषयों में स्नान करने के उपरांत व्रत को धारण किया और दिन रात निर्जला उपवास रखते हुए अलग अलग पहर में अग्निदेव को होम लगाया साथ ही सुबह के ब्रह्म मुहूर्त में फुलेरा के जलाषय में विसर्जित करने के साथ ही व्रत को खोला। इस त्यौहार को लेकर जहां सुहागिनो ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना की है। वहीं कन्याओं द्वारा भी व्रत के रखते हुये अपने लिए अच्छा वर गौरा पार्वती से मांगा है।