महिला कल्याण संगठन द्वारा रेल सौरभ कॉलोनी में’अपनी रसोई’ का उद्घाटन

जबलपुर। श्रीमती अर्चना सिंह, अध्यक्ष पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन द्वारा रेल सौरभ कॉलोनी में ‘अपनी रसोई’ का उद्धाटन किया गया’अपनी रसोई’ का स्व सहायता समूह के तहत संचालन किया जायेगा, जिससे 4-5 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। यहां से निर्मित सामान के उपयोग की अपील उपस्थित सभी सदस्याओं से की गयीं। इस मौके पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अन्य पदाधिकारी व सदस्यायें उपस्थित रहीं- श्रीमती संगीता मलिक,सचिव, श्रीमती मनीषा चौहान, कोषाध्यक्ष, श्रीमती प्रेरणा अर्गल, श्रीमती दीप्ति गोयल, श्रीमती सरिता पाठक, श्रीमती नीरू अरोरा इत्यादि उपस्थित रहीं।