महिला की आपत्तिजनक फोटो सोशल मिडिया पर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मंडला। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन मे सायबर अपराधो के प्रति चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत मंडला पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थानो में छात्र-छात्राओं को एवं सोशल मिडिया, प्रिंट मिडिया व अन्य संसाधनों के माध्यम से आम नागरिकों को साइबर क्राइम से बचने के तरीकों से निरंतर अवगत कराया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक मंडला शदीपक कुमार शुक्ला द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को सायबर संबंधित अपराधो में तत्काल निकाल करने के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 20.12.2019 को थाना कोतवाली मे पीडिता ने आकर रिपोर्ट की थी कि, राहुल डागोर निवासी चंडी चैपड़ा चैबिसा जिला दमोह द्वारा उसकी अपात्तिजडागोरनक फोटो वाट्सएप्प पर वायरल कर दि हैं । जिस पर थाना कोतवाली मंडला में अपराध क्रमांक 502/19 धारा 354(ग) भादवि 66ई, 67 ,67ए आई0टी0 एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली एवं सायबर सेल को निर्देषित किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुये सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर अनु.अधि.मंडला. ए.व्ही. सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक नीलेश दोहरे के नेतृत्व मे टीम रवाना कर आरोपी राहुल डागोर को पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर चंडी चैपड़ा चैबिसा जिला दमोह से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं सिम जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश दोहरे, उनि.राजेन्द्र पवार, सायबर सेल प्रभारी उनि.उमेश यादव , प्र.आर.मनोज डेहरिया, आर सुंदर भलावी , मानसिंह परस्ते, सूर्यचन्द बघेल, सुरेश भटेरे की विशेष भूमिका रही