मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही
नरसिंहपुर । पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अति.पु.अधी. श्री राजेश तिवारी, अनु.अधि. पुलिस नरसिंहपुर श्री अर्जुन उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों को निरंतर निर्देशित किया जा रहा है इसी क्रम में थाना प्रभारी करेली द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए नशे के अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है दिनांक- 25.08.2020 की रात्रि में निरी.अनिल सिंघई थाना प्रभारी करेली को मुखबिर से थाना में सूचना प्राप्त हुर्ई कि देवरी जिला सागर का रहने वाला सोनू उर्फ उमेश बंसल (बसोर) उम्र लगभग 20 साल का मोटर सायकिल से अपने कब्जे में अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाउड़र रखकर किसी ग्राहक को विक्रय करने के लिए श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल स्कूल के पास गोंगावरी आने वाला है कि सूचना पर थाना प्रभारी करेली द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए NDPS एक्ट अनुरुप स्वयं कार्यवाही संपादित कर सूचना तस्दीक एवं रेड़ कार्यवाही हेतु उ.नि.आशीष बोपचे के हमराह आर. 394 कुलदीप, 427 राजेश, 424 सतेन्द्र , 28 संजय ठाकुर की टीम का गठन कर रवाना किया गया जो टीम द्वारा लक्ष्मी अग्रवाल स्कूल गोंगावरी के पास रुककर इंतजार करने पर कुछ समय बाद एक व्यक्ति काले-नीले रंग की मो.सा. बजाज सी.टी. 110 बिना नंबर से आता हुये दिखा जिसे घेराबंदी कर रोककर पूंछतांछ करने पर उसने अपना नाम सोनू उर्फ उमेश बंसल पिता नंदराम बंसल (बसोर) उम्र 20 साल निवासी झुनकू वार्ड देवरी थाना देवरी जिला सागर का होना बताया। आरोपी की विधिवत जामा तलाशी लेने पर पहने पेंट की जेब से कुल 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाउड़र कीमती करीबन 1 लाख रुपये रखे मिला। स्मैक पाउड़र एवं कब्जा की उक्त मो.सा. बजाज सी.टी. 110 बिना नंबर की एन.डी.पी.एस. के प्रावधान अनुसार विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 842/2020 धारा- 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय नरसिंहपुर के समक्ष पेश किया गया।