मादक पदार्थ सहित गांजा तस्कर को धर दबोचा
सुआतला।पुलिस द्वारा 3 किलो 734 ग्राम अवैध गांजे के एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा जिले मे अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु जिला अंर्तगत अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ के व्यापार करने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सुआतला पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति जिसका नाम शिवचरण पटैल पिता वख्ते पटैल निवासी ग्राम समनापुर थाना देवरी जिला सागर बिना नम्बर की होन्डा साईन मोटरसाईकिल से वरमान आकर अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचना चाहता था जिसका गांजा न बिकने के कारण वह वापस देवरी जिला सागर की ओर जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी उनि अक्रजय धुर्वे, सउनि आर एन रधुबंशी, आरक्षक गोविन्द पटैल, आरक्षक विवेक, आरक्षक उमेश पटैल एवं आरक्षक कपिल की टीम द्वारा एनएच 26 पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु घेराबंदी कर तलाश की गयी जिसके दौरान हाईवे पर स्थित तुलसी ढाबे पर एक सिल्वर कलर की होन्डा साईन मोटर साईकिल खडी दिखायी दी पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से ढाबे की घेराबंदी की जाकर आरोपी शिवचरण पटैल को गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी जिसके परिणाम स्वरूप उसके कब्जे से काले रंग के बैग में रखा 3 किलो 734 ग्राम कुल कीमती 35 हजार रूपये अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया जप्त किये गये अवैध गांजे का बाजार मूल्य लगभग 35 हजार रूपये है। आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करनें पर उससे एक सिल्वर कलर की होन्डा साईन मोटर साईकिल भी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सुआतला में अपराध क्रमांक 436/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कायम किया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।