मासिक महोत्सव पाठशाला में शिव ध्वजारोहण
जबलपुर। ब्रह्मा कुमारी पाठशाला लालमाटी महाशिवरात्रि मासिक महोत्सव के अंतर्गत पाठशाला में शिव ध्वजारोहण किया गया । इसके पश्चात सिंधी धर्मशाला में त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया ।
जिसमें वरि, राजयोगिनी बी के भावना बहिन, डॉ श्यामजी रावत, भ्राता राजेश पाठक पाथेय साहित्यिक संस्थान महामंत्री, डॉ गगणेश शर्मा क्षेत्रीय निदेशक कृषि, मनोहर झांमनदास, रमेश प्रजापति पार्षद, आदि अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, कन्याओं ने स्वागत नृत्य किया । संस्था का परिचय संतोष भाई राँझी ने दिया । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार बी के सन्तोष चक्रवर्ती जी ने किया ।