मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना
दमोह। जिला कलेक्टर तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत दमोह जिले में मास्क नहीं पहनने वालों पर लगातार जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री जीडी अहिरवार ने मास्क नहीं पहनने वाले 29 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही कर 2900 रूपये का जुर्माना बसूल किया है। उन्होंने सभी का समझाईश दी कि कोरोना संक्रमण काल से बचाव के लिये बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य है। सोशल डिस्टेंशन और बार-बार हाथ धोना जरूरी है।