मास्क नहीं लगाने पर 26 लोगों से 28 सौ का जुर्माना वसूल
जबलपुर। फेस मास्क नहीं लगाने , सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने, अधिक दाम वसूलने तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने चलाये जा रहे अभियान के तहत आज मंगलवार को 26 व्यक्तियों से 28 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया है ।
उपायुक्त वाणिज्य कर नारायण मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देशानुसार की जा रही इस कार्यवाही के तहत मंगलवार को रांझी अनुविभाग में 12 प्रकरणों में 1 हजार 200 रुपये, गोरखपुर अनुविभाग में 9 प्रकरणों में 1 हजार 100 रुपये एवं आधारताल अनुविभाग में 5 प्रकरणों में 500 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की है ।