मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ श्री कुलस्ते ने की मंडला संसदीय क्षेत्र के विषय में चर्चा
मण्डला।केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते आज भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक कर मंडला संसदीय क्षेत्र के संदर्भ एवं कुछ जन मांगो के साथ मंडला, डिंडौरी, सिवनी, नरसिंहपुर में कोरोना से बचाओ के लिए किए जा रहे कार्यों ग्रामीण क्षेत्रों में मुहैया कराए गए रोजगार से अवगत कराते हुए समीक्षात्मक चर्चा की। मंडला लोकसभा क्षेत्र के मजदूरों को देश के विभिन्य राज्यो से लाने की जा रही व्यवस्था में और अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का आग्रह किया, तथा प्रदेश के अन्य जिलों में मण्डला लोक सभा क्षेत्र के नागरिक गण, छात्र-छात्राएं,कामगार मजदूर लॉक डाउन के कारण अनेक दिनों से अन्यंत्र फंसे हुए थे, उन्हें सकुशल उनके घर तक पहुंचाने की गई बेहतर व्यवस्था के प्रति धन्यवाद दिया।
मध्य प्रदेश के उद्योग व्यापार एवं मंडला संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के विषय में विस्तृत चर्चा भी हुई। श्री कुलस्ते ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मंडला में अटल करुणा केंद्र के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार किए जा रहे सेवा कार्यों से गांव गरीब वंचित जरूरतमंद प्रवासी कामगार मजदूरों तक जन सहयोग से पहुंचाई जा रही सहायता के विषयों से भी अवगत कराया।