मेडिकल कॉलेज से आज 11 डिस्चार्ज
कोरोना से स्वस्थ होने पर आज 11 व्यक्तियों को मिली अस्पताल से छुट्टी.
अब तक 211 व्यक्ति हुए स्वस्थ.
जबलपुर। कोरोना से स्वस्थ होने पर आज दोपहर बाद मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से दो और व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । इस तरह मेडिकल कॉलेज से रविवार को कुल चार व्यक्तियों को कोरोना से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है । जबलपुर में अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 211 हो गई है और कोरोना के एक्टिव केस 51 रह गये हैं ।
मेडिकल कॉलेज के अलावा सुखसागर कोविड केयर सेंटर से भी आज रविवार को कोरोना से स्वस्थ होने पर सात लोगों को छुट्टी दी गई है । इस तरह कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार को ही ग्यारह व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है ।
मेडिकल कॉलेज से आज दोपहर बाद जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है ,उनमें रवीन्द्र नगर आधारताल की 44 वर्षीय और तुलसी नगर चेरीताल निवासी 23 वर्षीय महिला शामिल हैं । दोनों को नई गाइड लाइन के मुताबिक अस्पताल में दस दिन की आइसोलेशन की अवधि पूरी होने और कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देने पर डिस्चार्ज किया गया है । घर में ही सुविधा उपलब्ध होने की वजह से दोनों को सात दिन के लिये होम कवारन्टीन में रहना होगा ।